भाजपा सरकार पर से उठा जनता का भरोसा

के० एस० टी०,लखनऊ संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नीति‚ नीयत और नेतृत्व में पंगु राज्य की भाजपा सरकार से जनता का भरोसा उठ चुका है। सरकार में दायित्व निर्वहन की जो इच्छाशक्ति होती है‚ उसकी भाजपा में दूर–दूर तक पहचान नहीं हो रही है।

वादे न निभाना और जनता को धोखे में रखना भाजपा की ऐसी कला है जिसमें वही पारंगत और विशेषज्ञ हैं। श्री यादव ने रविवार को जारी बयान में कहा कि सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के नाम पर प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये लुटाये जा चुके हैं।

वर्ष 2017-18 में 3793. 80 करोड़‚ वर्ष 2018-19 में 3266.84 करोड़ तथा वर्ष 2020-21 में 2305.00 करोड़ रुपयों का बजट पास हुआ फिर भी सड़कें वैसी ही टूटी–फूटी हैं। जब सड़कें बदहाल हैं तो बजट की धनराशि का बंदरबांट होने का अंदेशा स्वाभाविक है।

भाजपा सरकार जनहित की एक भी योजना नहीं लागू कर सकी है। वह घोटाला करने के नये–नये तरीके निकालती है। उसके साढ़े तीन साल के अब तक के कार्यकाल में विकास की सभी योजनाओं पर काम रुका हुआ है।

सपा सरकार की योजनाओं के प्रति उसका रवैया बदले और द्वेष की भावना से भरा है। सपा सरकार के कामों पर अपना नाम लगाने का भाजपाई गोरख धंधा जनता की निगाहों में उपहास की वजह बन चुका है।

समाजवादी सरकार ने अपने कार्यकाल में आगरा–लखनऊ एक्सप्रेस–वे जैसी शानदार बेमिसाल सड़क बनाई जिस पर युद्धक विमान भी उतर चुके हैं। समाजवादी सरकार ने आगरा–लखनऊ एक्सप्रेस–वे दो वर्ष से कम समय में बनाकर पूरा कर दिया था।

केन्द्र की भाजपा सरकार छह वर्ष में भी ऐसी सड़क नहीं बना सकी। पूर्वांचल एक्सप्रेस–वे की प्रारम्भिक शुरुआत सपा सरकार ने की थी भाजपा अभी तक इसका निर्माण पूरा नहीं कर पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *