◆ अब दूर के मरीज भी फोन पर कर सकते हैं विचार विमर्श
◆ मामूली दर्द नही होता दाँतो का भी
कानपुर, संवाददाता। बगिया रोड आवास विकास कल्याणपुर स्थित डॉ० पूर्णिमा डेंटल एंड इम्प्लांट ने दांत सम्बंधी बीमारियों वाले मरीजों के लिए हेल्प लाइन सेवा शुरू की है। डॉ० पूर्णिमा गौतम ने हेल्पलाइन नम्बर 0512-2573732, 7754854995 रिलीज करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस जैसी महामारी के लॉक डाउन में आम आदमी घर से नही निकल पा रहा है। ऐसी परिस्थितियों में दंत चिकित्सक ने स्वीकार किया कि दांत सम्बंधी बीमारिया व दर्द कभी-कभी बेहद भयावह होती हैं। जो असहनीय होती है। ऐसी परिस्थितियों में मरीज को तत्काल राहत देने के लिए सुबह 11:00 बजे से दोपहर दों बजे तक इन दोनों मोबाइल नम्बरों पर यह सेवा चालू रहेगी। जरूरत पड़ने पर ही मरीज को बुलाया जाएगा।