थाना ग्वालटोली में जगह-जगह पुलिस का लंच वितरण
जरूरत मंदो के चिंहाकन का कार्य फिर से जारी
बढ़ी सख्ती के मद्देनजर सक्रिय हुए अधिकारी भी
कानपुर संवाददाता। कानपुर के थाना ग्वालटोली क्षेत्र रेड जोन से बचे मिली जुली आबादी वाले थाना क्षेत्रों में पुलिस की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई हैं। ऐसे में शहर के बड़े कप्तान आनन्द देव तिवारी के बंगले की गोद में बैढें ग्वालटोली थाना क्षेत्र की मामूली से मामूली आहत भी उच्चाधिकारियों तक पहुंच जाती है। ऐसे में “लॉक डाउन” में इस थाना क्षेत्र की पुलिस को फूंक-फूंक कर कदम रखना पड़ता हैं। आपात काल में बढ़ी सख्ती को देख अलग-अलग चौकी के हलके की पुलिस ने लंच पैकेट व खाधान्न सामग्री गरीबों को वितरित की। इसी कड़ी में ग्वालटोली चौकी प्रभारी देवीशरण सिंह ने चिंहित गरीबों को राशन व लंच पैकेट वितरित करके उनकी दुआएं पाई। इस चौकी क्षेत्र को थाना क्षेत्र की अहम् चौकी मानी जाती हैं।