◆ ध्वनि अभी सिर्फ 22 साल की ही हैं, और उनके गीतों ने आसमान छूना शुरु कर दिया है
◆ गाने को 200 मिलियन से ज्यादा बार देखा ही जा चुका है
एंटरटेनमेंट। हिंदुस्तान की युवा पॉप गायिका ध्वनि भानुशाली दिन पर दिन सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं। हाल ही में उनके गीत ‘वास्ते’ ने एक साल पूरा किया है, और यूट्यूब पर 750 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है। वहीं अब उनके दूसरे गाने साइको सैंया ने भी धूम मचा रखी है। फिल्म ‘बाहुबली’ से अपने भाव बढ़ा चुके दक्षिण भारतीय सिनेमा के अभिनेता प्रभास की फिल्म ‘साहो’ के इस गीत ने यूट्यूब पर अब तक 200 मिलियन का आंकड़ा पर कर लिया है। यह गाना पूरे भारत में तेलुगू, तमिल और मलयालम समेत हिंदी भाषा में भी रिलीज हुआ है। इस गीत के हिंदी वर्जन को ध्वनि भानुशाली ने गाया है। ध्वनि अभी सिर्फ 22 साल की ही हैं, और उनके गीतों ने आसमान छूना शुरु कर दिया है। इतनी कम उम्र में ही उन्होंने अपने प्रशंसकों की तादाद को करोड़ों में पहुंचा दिया है। साइको सैंया एक आइटम नंबर है, जिसे तनिष्क बागची ने लिखा है और संगीत दिया है। इसके ओरिजिनल गाने को तो 200 मिलियन से ज्यादा बार देखा ही जा चुका है, इसके अलावा इसके लिरिकल वर्जन को भी 70 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। ध्वनि के गीत ‘वास्ते’ ने हाल ही में अपना एक साल पूरा किया है। इसकी खुशी में लॉकडाउन के इस दौर में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा करके अपने सभी प्रशंसकों का धन्यवाद किया था। इस गीत के लिए ध्वनि को लिसनर्स चॉइस इंडिपेंडेंट के मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। इस साल की शुरुआत में ही ध्वनि का एक और सिंगल गाना ‘ना जा तू’ रिलीज हुआ था। इस गाने को भी अब तक यूट्यूब पर 32 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। और ये गिनती लगातार बढ़ रही है।