के० एस० टी०,कानपुर। घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के यमुना तटवर्ती एक गांव में पिता ने 13 वर्षीय पुत्री से दुष्कर्म किया। धमकाने से डरी सहमी किशोरी चार दिनों तक चुप्पी साधे रही। किसी अन्य गांव में रहने वाले भाई को जानकारी देने के बाद शनिवार देर शाम कोतवाली में आरोपित पर मुकदमा दर्ज हुआ।
बकौल किशोरी कुछ वर्ष पूर्व उसकी मां की मृत्यु हो चुकी है और बड़ा भाई परिवार के साथ अन्य गांव में रहता है। वह पिता के साथ अकेले गांव में रहती थी। उसका पिता गांजा व चरस के नशे का आदी है।
चार अगस्त मंगलवार की रात करीब 12 बजे नशे में धुत होकर पहुंचे मदार ने उसका मुंह दबा कर दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मार डालने की धमकी दी। डर के किशोरी ने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी,
शनिवार को डरते हुए उसने भाई कल्लू को आपबीती सुनाई। प्रभारी निरीक्षक सत्यदेव शर्मा ने बताया कितहरीर पर आरोपित पिता के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी देने व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित की तलाश के लिए पुलिस संभावित ठिकानों में छापेमारी कर रही है।