आवारा पशुओं से परेशान होकर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन योगी हाय-हाय
17 Aug
के० एस० टी०,आजमगढ़।आजमगढ़ तरवाॅ थाना क्षेत्र के रासेपुर त्रिमोहानी पर ग्रामीणों ने खुले पशुओं को लेकर रास्त पर उतर गयें। अपनी माॅग पूरा करने के लिए पूरे रास्ते को जाम कर दिये और धरना प्रदर्शन करने लगे’
प्रशासन के समझाने पर भी ग्रामिण रास्ते नहीं छोड़े। बडें अधिकारीयों के आने की मांग करने लगे अन्ततः मेंहनगर उप प्रभागीय न्यायाधीश (SDM) को आना पड़़ा। ग्रामीणों ने क्षेत्र में खुले पशुओं को लेकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
ग्रामीणों की सारी समस्याओं को सुनने के बाद उप प्रभागीय न्यायाधीश लेखपालों को फटकार लगाई और ग्रामीणों को आश्वासन दिये की जल्द ही गौशाला का निर्माण किया जाएगा।
इस के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहौर उठीं। प्रशासन ने रास्ते खुलवे और गाड़ियों का आवागमन शुरू किया गया।