मुख्यमंत्री जी! देखिये अपने स्वास्थ्य महकमे का हाल
27 Aug
◆ कोविड-19 के हाहाकार में कितना बड़ा हो रहा है खेल
◆ गैर मौजूदगी में पैसे के बल पर दी जा रही है नेगेटिव की रिपोर्टे
◆ एक दिन पूर्व मृत वृद्ध को बता दिया गया स्वस्थ
के० एस० टी०, कानपुर नगर।कोविड-19 को लेकर जहां विश्वभर में हाहाकार मचा पड़ा है। जिससे धरती के दूसरे भगवान चिकित्सक को लेकर संक्रमित मरीज व उसके परिवार के लोग आशाई भरी नजरों से देख रहे हैं।
ऐसे में यह कुछ धरती के दूसरे भगवान इस महामारी में पैसा कमाने के लिए किसी भी तरह की धांधली में नहीं चूक रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तो मरीज की गैर मौजूदगी में कोविड-19 टेस्टिंग रिपोर्ट नेगेटिव दिखाने का बड़ा खेल चल रहा है।
इसी तरह का एक खुलासा कानपुर स्टार टाइम के रिपोर्टर ने उस समय किया जब यहां से एक मृत व्यक्ति की रिपोर्ट में एक दिन बाद उसे निगेटिव दिखा दिया गया है। चौंकाने वाली बात यह है।
उनकी मौत होने के बाद एक दिन बाद कोविड-19 टेस्टिंग रिपोर्ट नेगेटिव बना दी गई। अब सवाल यह उठता है कि इस रिपोर्ट को जारी करने के लिए कितने पैसे लिये गये। साक्ष्यो की माने तो हो सकता है कि उक्त स्वास्थ्य कर्मी डॉक्टरों ने पैसे के दम पर तमाम स्वस्थ को पाजिटिव, बीमारों को निगेटिव दिखाया है।