Skip to contentके० एस० टी०, कानपुर देहात (मूसानगर)। लगातार दूसरे दिन यमुना व सेंगुर नदी का पानी कम हुआ। जलस्तर कम होने से तटवर्ती गांव के किसान खुश हैं। वहीं आढ़न पधार गांव की सड़क से अब पूरी तरह से पानी हट गया है, जिससे आवागमन में लोगों को आसानी हो रही है।
दो दिन पूर्व सेंगुर का जलस्तर बढ़ने से मुगल रोड पर चपर घटा से ग्राम आढ़न पधार को गई सड़क पर दो से ढाई फीट पानी भर गया था। गुरुवार से नदी का जलस्तर कम होना शुरू हुआ जो कि शुक्रवार को भी जारी रहा। शाम होते होते सड़क से पानी हट गया और लोग आराम से यहां से गुजरने लगे।
मनोज कुमार, विकरी लाल व अवधेश कुमार ने कहा कि खुशी की बात है कि पानी कम हो रहा है। इससे फसलों के डूबने का खतरा कम है। उधर डेरापुर, सिकंदरा व दुर्वासा आश्रम क्षेत्र के पास यमुना का पानी कम हुआ। यहां जो खेत पानी से डूब गए थे वहां अब पानी नहीं है। इससे किसान बेहद खुश हैं।