नई दिल्ली, संवाददाता। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार अभी लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रही है। मगर उससे पहले ही कई राज्यों ने एहतियात बरतते हुए यह फैसला ले लिया है। ओडिशा, राजस्थान, पंजाब के बाद महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना ने भी लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला ले लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सभी राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर चर्चा की थी। इस बैठक में अधिकतर राज्यों के सीएम ने कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमति जाहिर की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक के बाद यह दावा भी किया कि पीएम मोदी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला ले चुके हैं। हालांकि अभी तक इसे लेकर केंद्र की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि दूसरा कोई विकल्प ही नहीं है। इसलिए लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है जबकि कुछ क्षेत्रों में उसे और कड़ा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की बैठक के दौरान उन्होंने उन्हें इस फैसले से अवगत करा दिया। कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी से अलग राय रखने वालीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस मामले में साथ दिखीं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने की बात कही है क्योंकि कोविड-19 से निपटने के लिए अगले दो सप्ताह काफी मुश्किल और चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं। हम केंद्र सरकार की इस बात से सहमत हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी घोषणा की वह राज्य में लॉकउाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा। हालांकि एक दिन पहले ही संकेत दे चुके थे कि वह लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं।