जल्द डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज़ यामी गौतम की फिल्म

के० एस० टी०,नई दिल्ली। फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली यामी गौतम अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी सबके दिल जीतने के लिए तैयार हैं। आरएसवीपी और ब्लू मंकी फिल्म्स ने एक फिल्म की घोषण की है जिसका नाम है ‘ए थर्सडे’ इस फिल्म में यामी गौतम बतौर लीड एक्ट्रेस की भूमिका में नज़र आएंगी जो कि एक प्लेस्कूल में टीजर हैं।

फिल्म में यामी का नाम होगा नैना जैसवाल। फिल्म को लेकर यामी काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म डिजिटल प्लेटफार्म पर अगले साल यानी 2021 में रिलीज़ की जाएगी। क्या होगी फिल्म की कहानी बेहजाद खंबाटा द्वारा लिखित और निर्देशित ‘ए थर्सडे’ में स्कूल के बच्चों को बंधक बनाने की कहानी दिखाई जाएगी। जिन्हें कोई और नहीं बल्कि ख़ुद नैना जैसवाल ही बंधक बनाती हैं।

नैना एक प्लेस्कूल की टीचर हैं, लेकिन गुरुवार को यानी ‘थर्सडे’ को एक स्कूल में 16 बच्चों को बंधक बनाकर वह सभी को हैरान कर देती हैं। लेकिन नैना ऐसा क्यों करती है ये जानने के लिए आपको फिल्म रिलीज़ होने तक का इंतज़ार करना होगा। फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर यामी काफी खुश हैं उन्होंने कहा, ‘ए थर्सडे उन स्क्रिप्ट्स में से एक है जिन्हें आप ठुकरा नहीं सकते।

बेहज़ाद ने किसी भी महिला नायक के लिए सबसे मजबूत पात्रों में से एक लिखा है। मेरा किरदार नैना उग्र और प्यारी दोनों है।आरएसवीपी और मेरे बीच काम का एक अच्छा रिश्ता रहा है और मैं उनके साथ फिर से वापसी करना का इंतजार कर रही हूं’। रोनी स्क्रूवाला का जो की RSVP के फाउंडर हैं उनका है ‘आरएसवीपी में, मैं लगातार नई प्रतिभाओं और स्क्रिप्ट्स को वापस लाने की कोशिश कर रहा हूं जो सीमाओं को आगे बढ़ाती हैं। ये उन शानदार ढंग से लिखी गयी थ्रिलर्स में से एक है,

जो न केवल आपको सीट के किनारे पर पहुंचा देगी बल्कि इसके अंत में आपके जहन में समाज के बारे में कई बातों पर सवाल भी खड़े हो जाएंगे। यामी एक फिनोमनल कलाकार हैं और उन्हें एक ग्रे अवतार में देखना दर्शकों के लिए दिलचस्प होगा। ये फिल्म 2021 के लिए हमारी डायरेक्ट-टू-डिजिटल फिल्मों का हिस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *