मुंबई, संवाददाता। टीवी के एक्शन पर आधारित रियलिटी शो “फियर फैक्टर” खतरों के खिलाड़ी के दसवें सीजन का एक वाकया सामने आया है। शो में एक टास्क के दौरान टीवी के लोकप्रिय कलाकार शिविन नारंग एक भयानक स्थिति में फंस गए थे। अगर वह टास्क को वहीं छोड़ देते तो उन्हें अपने घर लौटना पड़ जाता। सभी आशाएं धूमिल होने के बाद उनकी प्रतिद्वंदी तेजस्वी प्रकाश उनकी मदद के लिए आईं और उन्हें बाहर होने से बचाकर खुद नामित हो गईं। शिविन से दोस्ती को निभाते हुए तेजस्वी ने खुद को एलिमिनेट करवाने का खतरा मोल ले लिया। हालांकि अभिनेता शिविन नारंग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तेजस्वी का धन्यवाद करते हुए लिखा है। इस लड़की ने मुझे मेरे सबसे बड़े डर से बचा लिया। जब मुझे लग रहा था कि मुझे अपने घर जाना पड़ेगा, ऐसे समय में तेजस्वी ने खुद को नामित करवा लिया। वह स्टंट काफी डरावना था। उसे पता था कि मैं इसे बीच में ही छोड़ दूंगा। उसने जो मेरे लिए किया वह हैरान करने वाला नहीं बल्कि अविश्वसनीय है। ऐसा काम करने के लिए बहुत बहादुरी और साफ दिल की जरूरत होती है। मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं और कामना करता हूं कि वह अपने हर काम में सफलता प्राप्त करें। कोरोना वायरस की वजह से देश में हुए लॉकडाउन से पहले सभी फिल्मों और टीवी के धारावाहिकों की शूटिंग बंद कर दी गई थी। चूंकि इसकी शूटिंग पिछले साल बुल्गारिया में पूरी हो चुकी है। इसलिए चैनल के पास इस शो की एपिसोड बैंक बाकी थे। फिलहाल इस शो के एपिसोड भी पिछले हफ्ते खत्म हो चुके हैं, और इस समय इस शो का भी रिपीट टेलीकास्ट टीवी पर हो रहा है। अभी इस शो का फिनाले होना बाकी है। जिसकी कोरोना की वजह से कोई तारीख निश्चित नहीं की गई है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद फिनाले की तारीख और विजेता की घोषणा की जाएगी।