छात्र-छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ करता गुरु हर राय एकेडमी

० व्यवसायिकता के दौर में स्कूल की ही छत पर विशाल काय टावर लगवाया

० कानपुर विकास प्राधिकरण के नक्शे में भी झोल

० अग्नि शमन पर भी नहीं दिया गया ध्यान

के० एस० टी०,कानपुर नगर। अंधेर नगरीय चौपट राजा वाली कहावत आजकल कानपुर विकास प्राधिकरण में चरितार्थ हो रही है। जिसमें सेटिंग-गेटिंग के बल पर बड़ी-बड़ी कामर्शियल बिल्डिंगों में कारोबार चल रहे हैं। जबकि इनके संचालकों ने कानपुर विकास प्राधिकरण क्या किसी भी विभाग के नियमों के मानक हुए ही नहीं है।

इसी तरह का एक कामर्शियल स्कूल सनिगवां रामादेवी रोड स्थित देहली सुजानपुर में स्थित गुरु हर राय एकेडमी है। जिसमें कानपुर विकास प्राधिकरण के मानकों को तो नजरदांज किया ही किया गया है। साथ ही स्कूल की छत पर विशालकाय टावर लगाकर छात्र-छात्राओं के जीवन से भी खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है।

इलेक्ट्रानिक विशेषज्ञों के मुताबिक इसकी तरंगे खासतौर पर छोटे बच्चों के लिए बेहद खतरनाक है। किन्तु व्यवसायिक ता के इस दौर में अच्छे कीमत के लालच में लोग घरों में भी टावर लगवाने से गुरेज नही करते है। जबकि इसकी हानियों से वे वाकिफ नहीं है। कानपुर विकास प्राधिकरण के विभागीय सूत्र बताते हैं कि.

दहेली सुजानपुर स्थित गुरु हर राय एकेडमी के नक्शे के विषय में लोगों ने पहले भी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर शिकायत की। इतना ही नहीं स्कूल की छत पर जब टावर लग रहा था तब भी लोगो ने इसकी हानियों की शिकायत की थी किन्तु किसी ने भी.

इस तरह ध्यान देने की बजाय सिर्फ स्कूल प्रबंधकों से कानाफूसी करने में ही अपनी ड्यूटी निभाई। बताया जाता है कि इतना बड़ा स्कूल है अग्निशमन के न ही मानक है और न ही अभिभावकों को ही कोई सहूलियत ही दी गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *