टीवी के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ निया शर्मा की एंट्री की खाश खबर
12 Sep
के० एस० टी०,मुंबई।मुंबई टीवी के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 14वें सीजन का प्रतियोगी बनने के लिए कई हस्तियों के नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि, इन नामों पर कहीं से भी कोई मुहर नहीं लगाई गई है। इनमें एक नाम अभिनेत्री निया शर्मा का भी रहा। लेकिन निया ने इस शो का हिस्सा बनने की खबरों पर अपनी सफाई दे दी है।
उन्होंने अपना नाम इस शो से जोड़ने वाली खबरों को अफवाह बताया है और कहा है कि उन्होंने इस शो के लिए कोई हामी नहीं भरी है। पिछले कुछ समय से इस नए सीजन के लिए शीर्ष प्रतियोगियों में निया शर्मा का नाम सामने आ रहा था। खबरों में बताया जा रहा था कि एक्शन पर आधारित रियलिटी शो
‘खतरों के खिलाड़ी’ का मेड इन इंडिया वर्जन जीतने के बाद निया इस विवादित शो का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हैं। लेकिन अब खुद ने निया ने ही सभी खबरों को नकार दिया है। उन्होंने कहा, ‘जब मैं इस शो का हिस्सा हूं ही नहीं तो भला इसे छोड़ कैसे सकती हूं? वैसे जिस विश्वास और हिम्मत के साथ लोग इस तरह की अफवाह फैलाते हैं,
उनकी दाद देनी पड़ेगी। निया शर्मा के अलावा इस शो के प्रतियोगी बनने के लिए आमिर अली और जेनिफर विंगेट का भी नाम सामने आया है लेकिन उन्होंने भी इस शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस के घर में दाखिल
होने वाले प्रतियोगियों के नाम उसी दिन सामने आएंगे जब इसके होस्ट सलमान खान इस शो के प्रीमियर की शूटिंग करेंगे। सूत्र बताते हैं कि सलमान खान ने इस शो की शूटिंग शुरू करने की तारीख 1 अक्टूबर तय की है। और निर्माता टीवी पर इसकी शुरुआत 3 अक्टूबर से करेंगे। हालांकि, चैनल की तरफ से अभी कोई ठोस घोषणा नहीं हुई है।