विद्युत कर्मियों का पुलिस ने काटा चालान तो एसएसओ ने काट दी कोतवाली की बिजली

के० एस० टी०,हरदोई। हरदोई जिले के संडीला पुलिस को विद्युत कर्मियों का चालान काटना महंगा पड़ गया। पुलिस की कार्रवाई से नाराज विद्युत कर्मियों ने कोतवाली की बिजली काट दी जिससे कोतवाली का काम काज ठप हो गया। बिजली कटने से पुलिस के होश उड़ गए। कोतवाल ने जेई से वार्ता कर देर शाम आपूर्ति शुरू कराकर राहत की सांस ली। संडीला कोतवाली में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर हंसमती गुरुवार को चौकी के पास एसआई योगेंद्र कुमार के साथ मास्क न लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर चालान काट रहीं थीं। इसी दौरान संडीला तहसील फीडर पर तैनात एसएसओ सुधीर कुमार व रामचंद्र विश्वकर्मा पूजा का सामान खरीदने बाइक से निकले थे। पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। परिचय देने केे बाद भी पुलिस कर्मियों ने उनका चालान काट दिया। इसकी सूचना दोनों एसएसओ ने साथियों को दी। पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज विद्युतकर्मियों ने कोतवाली की बिजली काट दी। काफी देर तक कोतवाली की आपूर्ति बंद होने से कामकाज ठप हो गया जिस पर पुलिस कर्मियों ने बिजली कटने की वजह जानी तो होश उड़ गए। इसके बाद कोतवाल सूर्यप्रकाश शुक्ला ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात की। लाइनमैनों के साथ कोतवाली पहुंचे जेई राजेश गौतम ने कोतवाल से बातचीत कर कोतवाली की आपूर्ति शुरु कराई। जिससे पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली। वहीं कोतवाल ने जेई से लाइनमैनों के आई कार्ड जारी करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *