जिले में कोरोना से बच्चे समेत 13 की मौत, 293 नए पॉजिटिव मिलने संख्या 22539
20 Sep
के० एस० टी०,कानपुर नगर। जिले में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। शनिवार को कोरोना की चपेट में आए नौ वर्षीय बच्चे समेत 13 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 587 हो गई है। वहीं, 293 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
उधर, कोरोना को मात देकर 364 स्वस्थ हुए हैं, जिसमें से 56 कोविड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए, जबकि 308 का होम आइसोलेशन पूरा हुआ है। जिले में कोरोना संक्रमित 22539 हो गए हैं, उसमें से 17063 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जिले में एक्टिव केस 4882 हो गए हैं।
सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा के मुताबिक कोरोना के संक्रमण से 13 की मौत हो गई, इन मरीजों को दूसरी गंभीर बीमारियां भी थीं। इसमें श्याम नगर निवासी 68 वर्षीय महिला, आवास विकास निवासी 60 वर्षीय महिला, काकादेव निवासी 80 वर्षीय पुरुष, नौबस्ता निवासी 58 वर्षीय महिला,
कच्ची बस्ती गोविंद नगर निवासी 50 वर्षीय पुरुष, जाजमऊ निवासी 63 वर्षीय पुरुष, सैयद नगर निवासी 69 वर्षीय महिला, एबी नगर निवासी 57 वर्षीय पुरुष, विष्णुपुरी निवासी 91 वर्षीय पुरुष, लालबंगला निवासी 77 वर्षीय पुरुष, घाटमपुर निवासी नौ वर्षीय बच्चे, बर्रा निवासी 55 वर्षीय पुरुष हैं।
इसमें से हैलट के कोविड हॉस्पिटल में आठ, सेवन एयरफोर्स हॉस्पिटल में तीन, रामा मेडिकल कॉलेज व नारायणा मेडिकल कॉलेज में एक-एक मरीज की मौत इलाज के दौरान हो गई।होम आइसोलेशन में 11 हजार से ऊपर हुए स्वस्थ,
जिले में अब तक 17063 स्वस्थ हुए हैं। उसमें से होम आइसोलेशन से स्वस्थ होने वालों की संख्या 11171 हो गई है। 20 जुलाई से होम आइसोलेशन लागू हुआ है,
जिससे के बाद से स्वस्थ होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इसके साथ ही स्वस्थ होने वालों का कुल आंकड़ा भी 17 हजार के पार पहुंच गया है।