नई दिल्ली,संवाददाता। फिल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने अपनी बेटी के फिल्मी डेब्यू पर चुप्पी तोड़ी हैंl करिश्मा ने कहा है कि अभी वह पढ़ रही है और फिल्म बनाने की विविध आयामों के बारे में जानकारी ले रही हैं। हालांकि अभी फिल्मों में डेब्यू का कोई प्रश्न नहीं हैंl इस बारे में जब करिश्मा से स्पॉटबॉय ने पूछा कि आपकी बेटी समाइरा जल्द ही आपके नक्शेकदम पर चलने के लिए तैयार है। इसपर उन्होंने कहा “हे भगवान! यह सच नहीं है। मेरी बेटी और उसके दोस्त फिल्मों के सभी पहलुओं के बारे में जान रहे है। फिल्मों में उनकी रुचि है। चाहे वह पर्दे के पीछे हो या कैमरे के सामने मैं अभी भी नहीं जानती हूं। वे अभी प्रयोग कर रहे हैं और सीख रहे हैं। इसलिए अभी ऐसी कोई योजना नहीं है। इन सबसे ऊपर समाइरा बहुत छोटी है और अभी भी स्कूल में है। यह पूरी परियोजना एक एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटी की तरह है। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वह चाहती हैं कि समाइरा भी उनकी तरह ही एक अभिनेत्री बनें। इसपर करिश्मा ने कहा ईमानदारी से यह उसके ऊपर है। मैं उसे कभी भी प्रोत्साहित या हतोत्साहित नहीं करूंगी। लेकिन हां मैं अपने बच्चों के फैसलों में समर्कथन करती हूं। मेरा मानना है कि अपने आप में विश्वास करें और ऐसे काम करें जिससे आपको खुशी मिलती हैं। जब करिश्मा से पूछा गया कि क्या लॉकडाउन के दौरान बच्चों को बाहर जाने से रोकना मुश्किल हैl इस पर उन्होंने कहा नजर ना लगे! मेरे बच्चे बहुत समझदारी से काम कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वे दुनिया में क्या हो रहा है और आज की पीढ़ी के बारे में इसके महत्व को समझ रहे हैंl वे विश्व स्तर पर क्या हो रहा हैl इस बारे में बहुत जागरूक हैं। निश्चित रूप से मैं उन्हें समझाती हूं कि नियमों का पालन करना और हमारे देश की स्थिति को समझना कितना महत्वपूर्ण है। और यहां से मैं हर व्यक्ति के साथ भी यही अपील करना चाहूंगी।