चैंपियन लिवरपूल ने ईपीएल में आर्सेनल को 3-1 से हराया
30 Sep
लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए आर्सेनल को 3-1 से पराजित किया। गत चैंपियन की यह इस सत्र की लगातार तीसरी जीत है।
लिवरपूल के लिए पदार्पण कर रहे डियोगो जोटा (88वें मिनट) ने अपनी नई टीम की ओर से गोल दागा। आर्सेनल को एलेक्सांद्र लकाजेते (25वें मिनट) ने बढ़त दिलाई.
लेकिन इसके बाद उन्होंने दो मौके गंवाए। लिवरपूल को सादियो माने (28वें मिनट) ने बराबरी दिलाई और फिर एंड्रयू रोबर्टसन (34वें मिनट) ने आगे कर दिया।