हर्षोल्लास के साथ मनाया गया यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का स्थापना दिवस
17 Nov
के० एस० टी०,आजमगढ़।तरवाॅ ब्लाक क्षेत्र के उचहुवाॅ बाजार में स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के 102 वां स्थापना दिवस के मौके पर 11 नवंबर के दिन केक काटकर हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ स्थापना दिवस मनाया गया।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 11 नवंबर 1919 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के कर कमलों द्वारा मुंबई में एक निजी कंपनी के रूप में किया गया था। जिसका बाद में सन् 1969 में राष्ट्रीय करण कर दिया गया था राष्ट्रीय करण के समय बैंक की 240 शाखाएं थी और इसका तेजी से विस्तार होने लगा.
जिसकी अब देश भर में 4200 से अधिक शाखाएं और 6900 एटीएम मशीनें हैं। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया उचहुवाॅ शाखा 7 नवंबर 2013 में तत्कालीन जिलाधिकारी माननीय श्रीमती नीना शर्मा और महाप्रबंधक श्री एच.के. बेहेरा के कर कमलों द्वारा उद्घाटन संपन्न हुआ था।
उचहुवाॅ शाखा के प्रबंधक श्री सुमित कुमार वर्मा सहायक प्रबंधक ओंकार सिंह, द्रविड़ चौबे, दिनेश कुमार एवं मुख्य अतिथि प्राचार्य रामायन यादव, तेजबहादुर यादव, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सहायक मित्र बैंक अनिता चौहान और रामअवध यादव आदि उपस्थित रहे और स्थापना दिवस हर्ष उल्लास से मनाया गया।