झींझक फाटक पर लाइन की तरफ से नया बूम लगाने का काम शुरू
21 Nov
के० एस० टी०,झींझक कानपुर देहात।दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के झींझक फाटक पर अप लाइन की तरफ से नया बूम मालभाड़ा की चौथी लाइन किनारे लगाने का काम शुरू हो गया है। जल्द ही फाटक का संचालन नई बनी फैबीकेटेड केबिन से शुरू होगा।
मालभाड़ा परियोजना की चौथी लाइन पड़ते ही झींझक रेलवे फाटक के पास नई फैबिकेटेड केबिन बनवाई गई थी। तभी अप लाइन की तरफ से बूम को हटाकर मालभाड़ा की चौथी लाइन किनारे लगवाने के लिए पूर्व में रेल अधिकारियों ने जगह चिह्नित की थी।
शुक्रवार को झींझक रेलवे फाटक पर अप लाइन किनारे लगे बूम को कर्मियों ने मालभाड़ा परियोजना की चौथी लाइन के पास लगाने का काम शुरू कर दिया है। बूम लगते डाउन लाइन किनारे बनी नई केबिन से फाटक का संचालन शुरू होगा।
यातायात निरीक्षक फफूंद बीके मीणा ने बताया कि झींझक फाटक की चौथी लाइन के पास बूम लगवाने का काम शुरू हो गया है।