दिल्ली में धरना दे रहे किसानों के समर्थन में सर्वधर्म ने प्रार्थना की

के० एस० टी०,कानपुर संवाददाता। दिल्ली में धरना दे रहे किसानों के समर्थन में मोतीझील स्थित गुरु गोविद सिंह द्वार पर मोमबत्तियां जलाई गईं। विभिन्न धर्मों के लोगों ने एकत्र होकर सर्वधर्म प्रार्थना की। इसके अलावा श्री गुरु सिंह सभा लाटूश रोड के नेतृत्व में पचास से अधिक गुरुद्वारा कमेटियों व सिख संस्थाओं ने गुरुद्वारों में अरदास की।

मोतीझील में विभिन्न धर्मों के अनुयायी एकत्र हुए और जय जवान जय किसान के नारे लगाए। किसानों के आंदोलन की सफलता व मांगों के शांतिपूर्ण ढंग से हल किए जाने के लिए सभी धर्मो के लोगों ने प्रार्थना की। श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार हरविदर सिंह लार्ड ने कहा कि किसानों को उनका हक मिले इसके लिए सर्वधर्म प्रार्थना आयोजित की गई है।

इस दौरान सुखविदर सिंह भल्ला, हाफिज अब्दुल कुद्दूस, पादरी जितेंद्र सिंह, ज्ञानी मदन सिंह, हरजिन्दर सिंह काले, हरमिन्दर सिहं लोंगोवाल, राजू खंडूजा, करमजीत सिंह, मनमीत सिंह, दया सिंह गांधी, धनीराम बौध, नरेंद्रजीत सिहं मिटा, रविदर सिंह आदि रहे।

इन गुरुद्वारों व संगठनों ने किया समर्थन

आंदोलन कर रहे किसानों का गुरुद्वारा कीर्तनगढ़ गुमटी, गुरुद्वारा भाई बन्नो साहिब, गुरुद्वारा पांडु नगर, गुरुद्वारा ब्लाक नगर चार गोविद नगर, गुरुद्वारा माता गुजरी, लेबर कालोनी गोविद नगर, गुरुद्वारा ब्लाक 11 गोविद नगर, गुरुद्वारा माता साहिब कौर, लाल बंगला, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा हरजिदर नगर, गुरुद्वारा रतन लाल नगर, गुरुद्वारा किदवई नगर,

गुरुद्वारा राम गरिया लाल बंगला, गुरुद्वारा रंजीत नगर, गुरुद्वारा नसीमाबाद, गुरुद्वारा शास्त्री नगर, गुरद्वारा प्रतापगढ़ गड़रियन पुरवा आदि का समर्थन मिला। इसके साथ ही गुरु सेवक जत्था, दसमेश, दीप सेवा दल, रंजीत नगाड़ा, संत लोंगोवाल फाउंडेशन, खालसा दल, सिंह सोल्जर, उत्तर प्रदेश युवा सिख संगठन आदि संगठनों ने किसानों का समर्थन किया है।

आठ को बंद रहेगा गुरुनानक आटो मार्केट

कानपुर:- किसानों के आंदोलन के समर्थन में गड़रियनपुरवा के गुरुनानक आटो मार्केट एसोसिएशन ने आठ दिसंबर को बाजार बंद रखने की घोषणा की है। इस संबंध में रविवार को एक बैठक भी हुई। इसमें कहा गया कि बाजार से उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड,

मध्यप्रदेश तक ट्रैक्टर व ट्रॉली पा‌र्ट्स किसानों को पहुंचाए जाते हैं। इसलिए किसानों के समर्थन में आठ को दुकानें बंद रखेंगे। इसके साथ ही संस्था ने कृषि बिल का पुतला फूंकने की भी घोषणा की। बैठक में अध्यक्ष कुलवंत सिंह, महामंत्री अजीत सिंह भाटिया, इंदरपाल सिंह लवली, गंगाराम शर्मा, पंकज सिहं,

हरजीत सिंह, सन्नी सिंह, दमनदीप सिंह, अजय मिश्रा, रमिदर सिंह, विजय अजमानी, बलजीत सिंह, अजय कालरा रहे। दूसरी ओर कंछल गुट के कानपुर उद्योग व्यापार मंडल ने बंद का समर्थन किया। इस संबंध में हुई बैठक में अध्यक्ष सुबोध चोपड़ा, महामंत्री अनूप तिवारी, शैल शुक्ला, युवा संगठन अध्यक्ष आयुष द्विवेदी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *