एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट आई निगेटिव
30 Dec
कोरोना वायरस संक्रमण की गिरफ्त में पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह भी आ गई थीं। इस वजह से फैंस को उनकी काफी चिंता हो रही थी। लेकिन अभिनेत्री ने कहा कि कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है।
इस बात से उनके शुभचिंतकों ने चैन की सांस ली है। रकुल प्रीत सिंह बीते दिनों अभिनेता अजय देवगन के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘मेडे’ के लिए हैदराबाद में शूटिंग कर रही थीं और पिछले सप्ताह उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
रकुल प्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है कि अब वे पूरी तरह से ठीक हो गई हैं। उन्होंने कहा है कि वह सकारात्मकता के साथ 2021 का इंतजार कर रही हैं। सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा,
“दुआओं और प्यार के लिए सभी को धन्यवाद।’’ रकुल प्रीत सिंह ने लोगों से कोरोना वायरस संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करने का भी आग्रह किया। उन्होंने लोगों से जिम्मेदार बनने, मास्क पहनने व सभी सावधानियां बरतने का आग्रह किया।
गौरतलब है कि रकुल प्रीत सिंह अलावा फिल्म‘मेडे’ में अमिताभ बच्चन, अंगिरा धर और अजय देवगन भी काम कर रहे हैं। इसकी शूटिंग 11 दिसंबर को शुरू हुई थी।