अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव

के० एस० टी०,गाजीपुर। सादात ब्लाक क्षेत्र के बहरियाबाद थाना में युवक की बर्बरता से पिटाई पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के युवा कार्यकर्ताओं और सैकड़ों ग्रामीणों ने बहरियाबाद थाने का घेराव किया।

जिसमें गाजीपुर के युवा जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह व आजमगढ़ जिला उपाध्यक्ष आलोक सिंह (मोनू) के नेतृत्व में थाना प्रभारी बहरियाबाद एवं मुंशी श्रवण कुमार के जुल्मों से तंग आकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

इनको तत्काल यहां से हटाने की मांग की गई, युवा अध्यक्ष ने बताया कि मामला शुक्रवार की देर शाम बहरियाबाद  बाजार का है, फौलादपुर ग्राम निवासी विनीत सिंह बाजार आए थे जो बाजार से घर वापस जा रहे थे।

तभी बहरियाबाद चौराहे से आगे सैदपुर मार्ग पर आपस में दो युवक मारपीट कर रहे थे। विनीत सिंह रुक कर दोनों को समझाने लगे तभी एक युवक उनसे ही मारपीट करने लगा, थानाध्यक्ष रामनिवास

मारपीट देखकर रूक गये और विनीत को पकड़कर थाने लाए। मुंशी श्रवण कुमार और अन्य दो पुलिसकर्मी गाड़ी से उतारने के बाद उनकी जात पूछकर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लाठ़ी डन्ड़े और बेल्ट से आधे घंटे तक जमकर पिटाई की।

अगले दिन पुलिस ने शांति भंग की धारा में विनीत का चालान कर दिया, जब यह बात जिला अध्यक्ष को पता चली तो उन्होंने थाना प्रभारी से बात कर कड़ी आपत्ति जतायी और लिखित प्रार्थना पत्र क्षेत्राधिकारी.

सैदपुर को दिया और मांग की गई कि इन दोनों को यहां से हटा कर जांच किया जाए तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जिस पर सीईओ सैदपुर राजीव द्विवेदी ने आश्वासन दिलाई कि तीन दिन के भीतर दोषियों के खिलाफ जांच कराकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर:- रामप्रवेश यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *