शराब की बोतलें चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हुए चोर…

चंदौली, संवाददाता। कोरोना वायरस महामारी के चलते जहां पूरे प्रदेश में लॉकडाउन है और लोग घरों के अंदर कैद हैं, वहीं इसके बावजूद चोरों के हौसले बुलंद हैं और उन्होंने उत्तरप्रदेश के चंदौली में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। लेकिन यह चोरी बेहद चौंकाने वाली है, क्योंकि इसमें न ही तो रुपयों की लूट हुई है और न ही अन्य किसी प्रकार के सामान की बल्कि चोरों ने शराब की बोतल चुराने के लिए इस पूरी चोरी को अंजाम दिया है और घटनाक्रम दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर शराब चोरों की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेमा मोड़ पर अवधेश जायसवाल की अंग्रेजी शराब की दुकान है। देर रात 2 चोर दुकान के पीछे के दरवाजे को क्षतिग्रस्त कर शराब की दुकान के अंदर घुसे। आनन-फानन में इन चोरों ने न तो शराब की दुकान के अंदर की गुल्लक को हाथ लगाया न ही किसी अन्य सामान को और वे सीधे आधे घंटे तक शराब की बोतलों को समेटने में जुट गए और फिर वहां से शराब की बोतल लेकर फरार हो गए। यह पूरा घटनाक्रम शराब की दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। वहीं इस घटनाक्रम के बाद पुलिस पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं और क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इतनी गश्त करने के बाद भी चोरों ने चोरी घटना को अंजाम दे दिया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। थाना प्रभारी ने बताया कि दुकान मालिक की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *