के० एस० टी०, लखीमपुर। जनपद लखीमपुर खीरी के मैगल गंज के अंतर्गत आने वाले गांव खखरा मे रेल्वे ट्रेक के किनारे एक प्रेमी युगल के शवों के पडे होने की सूचना मैगल गंज पुलिस को मिली सूचना पाकर पहुंची पुलिस व.
फारेन्सिक टीम ने घटना स्थल का निरिक्षण किया घटना की सूचना पाकर मृतकों के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गये तथा शवों का पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कर.
पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है मृतक के परिजनों ने बताया कि उन लोगों थाना महोली विभिन्न धाराओं में एक प्रार्थना पत्र देकर अभियोग दर्ज कराया था दोनो ने देशी तमन्चे से फायर करके आत्म हत्या कर ली परिजनों द्वारा मृतकों मे.
पवन लगभग 24वर्ष व लडकी का नाम रेखा उम्र लगभग 22वर्ष निवासी कचूरा थाना महोली जिला सीतापुर बताया गया है परिवार वालो ने.
पुलिस को बताया कि यह एक दूसरे से काफी प्रेम करते थे पुरानी कहावत के साथ जिऐगे साथ मरेगे का वादा पूरा करके सदा सदा के लिए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है