बॉलीवुड की सिंबा गर्ल सारा अली खान की फिल्में हिट हो ना हो सुर्खियों में बने रहना उन्हें जरुर आता है। सारा को फिल्मों का स्टार बनने में शायद अभी वक्त लगे लेकिन वो सोशल मीडिया की बड़ी स्टार हैं। चुलबुली सारा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं और फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद करते हैं।
हाल ही में सारा की एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें वो अपने भाई और खास दोस्त के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं। बता दें कि सारा की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें उन्होंने एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है। सारा ने लिखा- ‘सारा चबी हो सकती है लेकिन जेहन हांडा टेलीटबी है’।
एक्ट्रेस ने अपने दोस्त के साथ ये प्यारी सी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस तस्वीर में वो अपने दोस्त के साथ छत पर बैठी नजर आ रही हैं और उन्होंने बड़े ही प्यार से अपने दोस्त का हाथ पकड़ा हुआ है। सारा इस तस्वीर मे फुल स्लीव्स टॉप पहने नजर आ रही है वहीं उनके दोस्त जेहन गुलाबी हुडी और.
ऑरेंज ट्रैक पैंट पहने नजर आ रहे हैं। बता दें कि सारा कुछ समय पहले काफी वजनी थी और उन्होंने फिल्मों में आने के लिए वजन घटाया था। ऐसे में सारा खुद को चबी बता रही हैं। वहीं उन्होंने अपने फ्रेंड के टेलीटबी बताया है जो कि एक कार्टून कैरेक्टर हैं। 90 के दशक में ये कैरेक्टर बच्चो के बीच काफी फेमस हुआ था।
फिल्मों की बात करें तो सारा की फिल्म ‘कुली नंबर वन’ हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट वरुण धवन नजर आए थे। इस फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन ने किया है। बता दें कि डेविड धवन गोविंदा और करिश्मा की ओरिजनल फिल्म ‘कुली नंबर 1’ के भी डायरेक्टर थे। इस फिल्म में वरुण गोविंदा के.
रोल में तो वहीं सारा करिश्मा के रोल में नजर आईं थीं। हालांकि फिल्म को दर्शकों का वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला जिसकी सारा को उम्मीद थी। दूसरी तरफ अब सारा बहुत जल्द अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी समय पहले सामने आई थी।
फिल्म में अक्षय और सारा के साथ धनुष भी होंगे। सारा की पिछली कई फिल्मों ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया है ऐसे में उन्हें ‘अतरंगी रे’ से उन्हें काफी उम्मीदें हैं। ये फिल्म फरवरी के महीने में रिलीज होगी।