नाला न होने से गंदा पानी मुख्य सड़क पर भर

के० एस० टी०,झींझक संवाददाता। नगर पालिका में रेलवे क्रासिंग से कृपालपुर रोड तक नाला न होने से गंदा पानी मुख्य सड़क पर भर जाता है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ती है। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

झींझक कस्बे के भोलानगर मोहल्ले में पानी का स्थायी निकास न होने के कारण घरों के सामने ही गंदा पानी भरा हुआ है। इससे हर समय दुर्गंध आती है और मच्छर पनपते हैं। इससे बीमारी फैलने का भय बना रहता है। लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है।

जलभराव के चलते बाइक सवार अक्सर गिरकर घायल हो जाते हैं। मोहल्ले के लोगों ने समस्या समाधान के लिए नगर पालिका कार्यालय में कई बार शिकायत की। इसके बावजूद जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया।

नगर पालिका के ईओ रामअचल कुरील ने बताया कि रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के चलते पुरानी नाली चोक हो गई है। ठेकेदार जब नाली बनवाएगा, तभी समस्या का समाधान हो सकेगा। फिलहाल कर्मियों को भेजकर सड़क पर भरे पानी की निकासी की व्यवस्था कराई जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *