हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सलमा हायक ने अपने पहले इंटीमेट सीन को लेकर किया खुलासा
18 Feb
हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सलमा हायक आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्हें उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता हैं और दर्शकों को उनकी फिल्में काफी पसंद आती हैं। लेकिन साल 1995 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘डेस्पराडो’ को लोग आज भी काफी पसंद करते हैं। अब इस फिल्म में उनके सेक्स सीन को लेकर एक्ट्रेस सलमा ने बड़ा खुलासा किया है।
फिल्म ‘डेस्पराडो’ में सलमा हायक का एक सेक्स सीन था और इस पर उन्होंने एक बार फिर से बात की है। पहले भी कई बार सलमा ने ये बात कही है कि उन्हें सेक्स सीन देने में काफी दिक्कत होती है। लेकिन इस बार सलमा ने फिल्म ‘डेस्पराडो’ में अपने सेक्स सीन को लेकर बताया कि वो सीन को करते हुए रोने लगी थीं।
इतना ही नहीं उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सलमा हायक ने बताया कि, ‘जब उन्हें ‘डेस्पराडो’ का किरदार ऑफर किया गया था तब इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी कि उनके किरदार कैरोलिना का कोई सेक्स सीन भी है। मुझे इस बात का पता फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद लगा था।
मैं एक बंद सेट पर इस सीन को करने के लिए तैयार हो गईं, क्योंकि निर्देशक रॉड्रिग्स को मैं अपना भाई और उनकी वाइफ को अपनी बेस्ट फ्रेंड मानती थीं। सलमा ने आगे बताया कि, ‘शूटिंग शुरू होते ही मैं रोने लगी थी। मैंने तीनों से कहा, मुझे नहीं पता कि मैं ये कैसे कर पाऊंगी। मुझे डर लग रहा है। मुझे अभिनेता एंटोनियो से डर लग रहा था.
लेकिन इस दौरान सपोर्ट करने के कारण वह मेरे अच्छे दोस्त बन गए थे। एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘जब यह सीन शुरू हुआ तो मैं रोने लगी, क्योंकि मैं यह सोचने लगी थी कि हे भगवान मुझे कितना बुरा लग रहा है। मुझे शर्म भी महसूस हो रही थी क्योंकि मैं रो रही थी। सभी लोग मुझे हंसाने की कोशिश कर रहे थे, मगर मैं फिर रोने लगती थी।’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘मेरे मन में पिता और भाई को लेकर विचार आ रहे थे। मुझे बार-बार लग रहा था कि जब वे इस सीन को देखेंगे तो उन्हें कैसा लगेगा? लोग उन्हें परेशान करेंगे? क्योंकि पुरुषों को ऐसे सीन करने में कोई परेशानी नहीं होती लेकिन लड़कियों के लिए यह कठिन होता है।