के० एस० टी०,फतेहपुर संवाददाता।फतेहपुर जिले में जमीन के विवाद में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ शुक्रवार रात कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामला करीब 1 माह पहले का है।
मामले को लेकर भाजपा नेताओं ने कोतवाली में प्रदर्शन किया।शहर के नासिरपुर मोहल्ला निवासी शिवकली पत्नी पुत्तन निषाद की तहरीर पर भाजपा के अभिषेक और रितिक के खिलाफ मारपीट व
जमीन कब्जे के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद आरोपी नेताओं समेत भारी संख्या में लोग गिरफ्तारी देने कोतवाली पहुंचे। भाजपा नेता अभिषेक ने आरोप लगाया कि मामला.
एक माह पहले का है तो अब क्यों एफ आई आर (FIR) की गई।जबकि राजस्व पहले ही जमीन की नाप कर चुका है। सीओ सिटी संजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर कार्रवाई होगी।