हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सन्त शिरोमणि रविदास जयन्ती
27 Feb
के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तरवाॅ ब्लाक क्षेत्र के उचहुवाॅ ग्राम सभा के तारापर (कोदोपुर) में सन्त शिरोमणि रविदास जयन्ती का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सन्त गुरु श्री सतनाम् साहेब (छागुर बाबा ).
उपस्थित रहे और अपने प्रवचनों से सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिये। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने सभी वर्गों के लोगों के हित में जो कार्य किये हैं उनको भुलाया नहीं जा सकता। युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि संत रविदास सच्चे समाजसेवी थें.
जिन्होंने लोगों को धर्म पर चलने की शिक्षा दी। लोगों ने हर्षोल्लास के साथ उनके प्रवचन का आनंद लिया। आयोजक मास्टर श्री सुबाष, श्री बबलू और श्री सुधीर कुमार के देख-रेख में आयोजन को रामप्रवेश कुमार(राधे )सुनील कुमार, सोनू, विनोद आदि लोग उपस्थित रहे।