खड्डे में कार पलटने से गल्ला व्यापारी समेत तीन घायल
08 Mar
के० एस० टी०,डेरापुर (कानपुर देहात) संवाददाता। कार से गल्ला खरीदने मुंगीसापुर जा रहे गल्ला व्यापारी की कार बाइक सवार को बचाने के प्रयास में खड्डे में पलट गई। हादसे में कार सवार व्यापारी सहित तीन लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुडेरा विक्रम सिंह गांव के महेंद्र कुमार (35) गल्ले का व्यापार करते हैं। कार से मुंगीसापुर बाजार गल्ले की खरीदारी करने जा रहा था। कार में उसका साथी बलराम (24) व फतेहपुर के असोथर निवासी ममेरा भाई बबलू (22) बैठे थे। कार डेरापुर-रूरा मार्ग पर उलरापुर बंबे के पास पहुंची।
तभी अचानक आए बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर खड्डे में पलट गई। कार सवार तीनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने कार को सीधा कराकर तीनों घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया।
चिकित्सक डॉ. राहुल लड्डा ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल बलराम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी समीर कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।