के० एस० टी०,कानपुर संवाददाता।महाशिवरात्रि का पर्व गुरुवार को है। इस दिन बड़ी संख्या में भक्त शिवालयों में पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन करेंगे। इसको देखते हुए शिवालयों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रमुख मंदिरों में बैरिकेडिंग और कैमरों की व्यवस्था की गई है। परमट मंदिर में रात से ही भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। मान्यता है कि.
इस दिन शिवलिंग पर गंगा जल अर्पित करने से भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। पं. मनोज द्विवेदी ने बताया कि बेलपत्र चढ़ाने से शिवजी का मस्तिष्क शीतल रहता है और वे भक्त की दरिद्रता दूर करते हैं। सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए बेला के फूल अर्पित करें। धन धान्य के लिए जूही के फूल और समृद्धि के लिए हर-सिंगार के फूल चढ़ाएं।
वहीं पं. पवन तिवारी ने बताया कि भगवान शिव का दही से अभिषेक करने से संपत्ति में बढ़ोतरी होती है। रुका धन प्राप्त करने के लिए नंदी (बैल) को हरा चारा खिलाएं। जल में शहद मिलाकर अर्पित करने से नौकरी में तरक्की मिलती है।
राशि के अनुसार करें पूजा मेष: शिवजी पर गुलाल चढ़ाएं और ऊँ ममलेश्वराय नम: का जाप करें। वृषभ: दूध से शिवजी का अभिषेक करें, ऊँ नागेश्वराय नम: का जाप करें। मिथुन: गन्ने से अभिषेक करें, ऊँ भूतेश्वराय नम: का जाप करें। कर्क: पंचामृत से अभिषेक करें, महादेव के द्वादश नाम का स्मरण करें। सिंह: शहद से अभिषेक करें, ऊँ नम: शिवाय का जाप करें। कन्या: जल से अभिषेक करें, शिव चालीसा का पाठ करें। तुला: दही से अभिषेक करें, शिवाष्टक का पाठ करें। वृश्चिक: दूध, घी से अभिषेक करें, ऊँ अंगारेश्वराय नम: का जाप करें। धनु: दूध से शिवजी का अभिषेक करें, ऊँ समेश्वरायनम: का जाप करें। मकर: अनार से शिवजी का अभिषेक करे, शिव सहस्त्रनाम का उच्चारण करें। कुंभ: दूध, दही, शक्कर, घी, शहद से अभिषेक करे, ऊँ शिवाय नम: का जाप करें। मीन: ऋतुफल से शिवजी का अभिषेक करे, ऊँ भामेश्वराय नम: का जाप करें।
परमट मंदिर में 36 कैमरों से निगरानी परमट, सिद्घनाथ, जागेश्वर, वनखंडेश्वर, भोलेश्वर मंदिर बर्रा समेत सभी प्रमुख शिवालयों में पुलिस प्रशासन की निगरानी रहेगी। परमट मंदिर में मेन गेट से लेकर शिवलिंग तक बैरिकेडिंग की गई है। पूरे परिसर में 36 कैमरे लगाए गए हैं। सिद्धनाथ मंदिर में भी दो दर्जन कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा गंगा स्नान के लिए घाटों में भी व्यवस्था की गई है। सभी प्रमुख घाटों में सफाई अभियान चलाया गया।
मास्क व सामाजिक दूरी का रखें ध्यान परमट मंदिर के महंत इच्छागिरी महाराज ने अपील की कि कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन करें। मंदिर में मास्क लगाकर ही प्रवेश करें।