मूसानगर नाला निर्माण में घटिया सामग्री का हो रहा प्रयोग
17 Mar
के० एस० टी०,मूसानगर(कानपुर देहात) संवाददाता।मूसानगर नगर पंचायत कार्यालय के करीब हो रहे नाला निर्माण में घटिया सामग्री व ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। इस ओर जिम्मेदार आंख मूंदे हुए हैं। कस्बे में बने मिलन केंद्र में ही नगर पंचायत का कार्यालय स्थापित है। मौजूदा समय में कार्यालय को सजाने और संवारने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है।
इसी कार्यालय के ठीक सामने नाला निर्माण हो रहा है जिसे ठेकेदार ऋषि करा रहे। निर्माण में मसाला मानकविहीन लगाया जा रहा है साथ ही ईंट भी घटिया दर्जें की इस्तेमाल की जा रही है। काम की लागत करीब 3.5 लाख रुपये है। क्षेत्रीय निवासी बृजेश, मनोज, रामबिहारी,
अजबलाल व किशोरी सिंह का कहना है कि जिम्मेदारों को ध्यान देना चाहिए। जब बनकर तैयार हो जाएगा तब चाहे गिरे या क्षतिग्रस्त हो कोई जिम्मेदारी नहीं लेगा। ईओ पवन किशोर ने बताया कि मानक का पालन हो, यह ठेकेदार से कहा गया था। अगर घटिया निर्माण हो रहा है तो जांच कर कार्रवाई होगी।