के० एस० टी०,कानपुर संवाददाता।कानपुर विकास प्राधिकरण (केड़ीए) को केन्द्र और राज्य सरकार ने 40,000 प्रधानमंत्री आवास बनाने का लIय दिया था। केड़ीए ने पहले चरण में 10,000 आवास बनाने का लIय स्वीकार किया था।
इसमें लाटरी और आवंटन का काम चार साल में पूरा हो गया है। बचे 30,000 पीएम आवासों के निर्माण पर केड़ीए ने हाथ खड़े़ कर दिये है क्योंकि पहले चरण के पीएम आवासों के निर्माण में केड़ीए को 30 करोड़़ का नुकसान हुआ।
इस नुकसान को देखते हुए सरकार ने लाभार्थी का अंश 2 लाख से बढ़ाकर 4.06 लाख कर दिया है। लाभार्थी का अंश बढ़ाने के बाद केड़ीए ने दूसरे चरण के पीएम आवासों के लिए डि़मांड़ सर्वे शुरू किया है।
इसके लिए पात्र लाभार्थियों को पांच हजार रुपये आवेदन पत्र के साथ जमा करके अपनी पसन्द का स्थान बताना होगा कि कहां पर आवास चाहते हैं। पहलेे चरण के पीएम आवासों के निर्माण में केड़ीए को तीस करोड़़ का घाटा हुआ है‚
जिसके कारण केड़ीए ने दूसरे चरण के आवासों को बनाने से इंकार कर दिया था। दूसरे चरण के पीएम आवासों के निर्माण में केड़ीए को अब 10 करोड़़ रुपये का नुकसान होगा।