मैजिक सड़क किनारे खड्ड में पलट गई, मां बेटी समेत छह घायल
24 Mar
के० एस० टी०,भोगनीपुर (कानपुर देहात)।कोतवाली के हलधरपुर गांव के सामने मंगलवार शाम सवारियों से भरी एक मैजिक सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। इससे उसमें सवार मां-बेटी समेत छह लोग घायल हो गए। एक महिला को जिला अस्पताल भेजा गया है।
मूसानगर से सवारियां लादकर एक मैजिक भोगनीपुर की ओर जा रही थी। रास्ते में कोतवाली के हलधरपुर गांव के सामने तेज रफ्तार मैजिक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। इससे उसमें सवार कोतवाली के सुजगवां गांव के हरभूषण की पत्नी.
रामकुमारी व पुत्री कुसुम, राधा, किशन समेत छह लोग घायल हो गए। घायल मां बेटी को सीएचसी ले जाया गया जहां से कुसुम को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। अन्य घायल सवारियां निजी.
चिकित्सक के यहां मरहम पट्टी कराकर घर चली गईं। कोतवाल भोगनीपुर रामबहादुर पाल ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।