खाकी का मानव सेवा-भाव

कानपुर, संवाददाता। कोरोना जैसी महामारी के कारण देश में लॉक डाउन के चलते गरीबों की परेशानी के मद्देनजर जहां एक ओर सरकार तथा सरकारी एवं गैर सरकारी संगठन तथा समाजसेवी एवं स्वयंसेवी संस्थाये अपनी ओर से गरीबों को भोजन वितरित करने में लगी है।

वही कानपुर के ग्वालटोली थाने के अन्तर्गत ग्वालटोली चौकी प्रभारी देवी सरण सिंह एवं उनके सहकर्मियों के द्वारा ग्वालटोली थाने में गरीबों- जरूरतमंदों को खाधान्न सामग्री का वितरण किया गया। लॉक डाउन की अवधि बढ़ने के साथ ही पुलिस कर्मियों का दायित्व भी पड़ गया चौबीसों धण्टे सतर्कता के प्रहरी खाकी लिबास में अपना कर्तव्य निर्वहन के साथ मानवीय संवेदना से जुड़कर अपना जन-स्नेह प्रकट कर रहे है उसकी मिसाल कानपुर नगर के ग्वालटोली थाने में देखने को मिली। ग्वालटोली थाने में जरूरतमंद सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खाधान्न सामग्री जैसे आटा, गेहूं, चावल, चीनी, चाय पत्ती आदि सामग्री प्राप्त करके पुलिसकर्मियों सहित चौकी इंचार्ज देवी शरण सिंह को दुआये दे रहे थे और अपने-अपने धरो को जा रहे थे। हमारे संवाददाता ने इस मानवीय संवेदना के दृश्य को कैमरे में कैद किया तथा जरूरत मंद जनता से प्रति क्रिया जननी चाही तो लोगो ने पुलिस के इस अच्छे कार्य को अनुकरणीय बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *