बसपा ने जिला पंचायत की सभी सीटों पर उतारे अपने प्रत्याशी
04 Apr
के० एस० टी०,कानपुर संवाददाता।कानपुर में बसपा ने शुक्रवार देर रात जिला पंचायत सदस्य की सभी 32 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। पार्टी के मुख्य सेक्टर प्रभारी और राज्यसभा सदस्य की ओर से जारी सूची में मालौ से रज्जन यादव, बिलहन से कृष्णमुरारी पाल,
राधन से विनय कुमार गौतम, ककवन से रीता कटियार, मकरंदपुर से शिवनाथ निषाद, परास से मीना सिंह, गिरसी से सुमन संखवार, पतारा से प्रवीण मिश्रा कल्लू, जामू से सीमा यादव, कुंदौली से सुरजन पाल, बिनौर से सीमा कमल को प्रत्याशी बनाया गया है।
इसी तरह कठारा से कलावती सोनकर, रमईपुर से दिनेश यादव, नरवल से विवेक पासवान, घाटमपुर से रोहित सोनकर, समुही से जमीला, कल्याणपुर कंचन निषाद, सचेंडी से वंदना त्रिपाठी, पेम से प्रशांत अहिरवार, शिवराजपुर से विनोद कुरील, पतारी से राजनारायण कुरील, बीरनखेड़ा से रामप्रकाश यादव,
बेहटा बुजुर्ग से दिलीप सिंह, पड़री लालपुर रामआसरे कठेरिया, सिकठिया से लक्ष्मीनारायण त्यागी, पाली से सीताराम बौद्ध, कसिगवां से मीना पाल, घिमऊ से उमेश कुरील, नानामऊ से मानस रंजन, मुश्ता से शिवशंकर पाल, बरंडा से मनोज कटियार और सरसौल से संजीवन लाल कुरील को जिला पंचायत प्रत्याशी बनाया गया है।