ममता कुलकर्णी ने बोल्ड फोटोशूट ने मचाया तहलका

सिनेमाजगत के लिए कहा जाता है कि जितनी जल्दी यहां शौहरत मिलती हैं, उतनी ही तेजी से करियर बर्बाद भी हो सकता है। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारें हुए हैं जो अर्श से फर्श पर आये हैं। आज हम जिस अदाकारा की बात करने जा रहे हैं, उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के बारे में।

ममता कुलकर्णी ने खूब नाम कमाया और उन्होंने कई सुपरस्टार्स के साथ फिल्मों में साथ काम किया। लेकिन फिर वो इंडस्ट्री से गायब हो गईं। ममता कुलकर्णी पूरे देशभर में उस वक्त चर्चा में आ गई थीं, जब उन्होंने टॉपलेस फोटोशूट कराया था। इतना ही नहीं ममता के पोस्टर तक फाड़े गए थे और उन पर जुर्माना भी लग गया था।

आज हम आपको ममता कुलकर्णी से जुड़ा ये किस्सा बताने जा रहे हैं। ममता कुलकर्णी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘तिरंगा’ से की थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस का छोटा सा ही रोल था लेकिन इसके बाद उन्हें फिल्में मिलने लगी थी। फिर साल 1993 में आई फिल्म ‘आशिक आवारा’ में ममता कुलकर्णी ने काम किया और ये फिल्म सुपरहिट रही।

ममता कुलकर्णी का करियर अच्छा चल रहा था लेकिन उन्होंने इसी साल बोल्ड फोटोशूट कराकर तहलका मचा दिया। ममता कुलकर्णी उस वक्त इंडस्ट्री में नई थी और उन्हें ज्यादा लोग नहीं जानते थे। उसी वक्त ‘स्टारडस्ट मैग्जीन’ को अपने कवर पेज के लिए एक नए चेहरे की तलाश थी। उन्होंने कई अभिनेत्रियों से बात की.

लेकिन सभी ने बोल्ड शूट करने से साफ इनकार कर दिया। ये ऑफर घूमते हुए ममता के पास आया। पहले तो ममता इस शूट के लिए फौरन तैयार हो गई। फिर उन्हें पता चला कि उन्हें इस शूट के लिए टॉपलेस होना पड़ेगा। ये सुनकर एक्ट्रेस हैरान रह गईं और उन्होंने कहा मुझे सोचने के लिए वक्त चाहिए। इस फोटोशूट के लिए ममता ने कहा था कि.

इसमें बहुत रिस्क है। मुझे सोचने का मौका चाहिए। अगर ये चल गया तब तो बात ही अलग है, लेकिन अगर नहीं चला तो मेरे घरवाले और ये फिल्म इंडस्ट्री मुझे बाहर निकालकर फेंक देगी। कुछ वक्त सोचने के लिए आखिर ममता इस शूट के लिए मान गईं और उन्होंने हां कर दी लेकिन एक शर्त के साथ उन्होंने कहा कि ये फोटोशूट तभी छपेगा.

जब ये उन्हें पसंद आयेगा। मेकर्स ने इस बात को मान लिया। ममता ने बिना किसी हिचकिचाहट के जमकर टॉपलेस पोज दिया। ममता को ये फोटोशूट पसंद आया और जल्द ही ये मार्केट में भी आ गया। मैगजीन रिलीज हुई और रातों रात बिक गई। आलम ये था कि कुछ मैगजीन ब्लैक में बिकी। इस बोल्ड फोटोशूट के लिए ममता को धमकी मिलने लगी।

सिर्फ यही नहीं उन पर जुर्माना भी लगाया गया था। लेकिन इसी से ममता फिल्म इंडस्ट्री की टॉप हीरोइन बन गईं और लाइमलाइट में आ गईं। लोगों को एक्ट्रेस का टॉपलेस फोटोशूट पसंद नहीं आया और उन्होंने इसके लिए धरना प्रदर्शन भी किया। तो वहीं इंडस्ट्री में सुपरस्टार आमिर खान से लेकर सलमान खान तक सभी ने.

ममता के बोल्ड फोटोशूट की तारीफ की। इसके बाद बड़े-बड़े निर्देशक ममता को फिल्म में कास्ट करना चाहते थे और उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि ममता कुलकर्णी का स्टारडम अर्श से फर्श पर आ गिरा। ममता का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से संबंधों की खबरें आने लगीं। इसके कुछ वक्त बाद उनका नाम ड्रग तस्करी करने वाले वियज गोस्वामी के साथ भी जुड़ने लगा।

ममता विजय के साथ दुबई में रहीं थीं और फिर विजय को तस्करी के मामले में जेल हो गई। इसके बाद ममता ने फिल्मों की दुनिया से एकदम दूरी बना ली और उन्होंने एक किताब लिखा, जिसका नाम है,’ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन योगिन’। खैर इतनी शोहरत पाने के बाद भी आज ममता कुलकर्णी इंडस्ट्री से पूरी तरह गायब हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *