★ गंगाघाट नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नं 27 में फ्री राशन के चक्कर में भीड़ ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
★ कोटेदार नहीं करा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, प्रशासन बेखबर
शुक्लागंज, उन्नाव (जिला संवाददाता) जितेन्द्र सिंह। जहां एक ओर देश में दिन प्रतिदिन बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना की रोकथाम के लिए 19 दिन का लॉकडाउन के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के लिए राज्य सरकारों के साथ साथ देश की जनता से विशेष अपील की ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके, परन्तु उन्नाव जिले के गंगाघाट में वार्ड नं 27 में बुधवार को फ्री राशन पाने के चक्कर में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उडाई। बिना मास्क के सैकड़ों की भीड़ फ्री के राशन के चक्कर में अपनी जान की परवाह किये बगैर जूझती दिखी। वहीं कोटेदार व स्थानीय सभासद ने भी बिना किसी नियमों का पालन कराने के साथ सैकड़ों की भीड़ का मजमा लगवाया और न ही पहले से प्रशासन को सूचित करना उचित समझा। स्थानीय लोगों द्वारा गंगाघाट पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद भीड़ ने अपने अपने घरों की तरफ भागना शुरू कर दिया।