विधायक पंकज गुप्ता द्वारा जरूरत मंदों को मास्क एवं राशन वितरण
16 Apr
शुक्लागंज, उन्नाव (जिला संवाददाता)जितेन्द्र सिंह। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते डाक-तार कॉलोनी में स्थित अत्यंत गरीब लोग एवं जिनके राशन कार्ड भी नही बने है।
ऐसे लोग जो रिक्शा चालक है। ठेले वाले, टैम्पो वाले एवं लेबर का कार्य करने वाले है। ऐसे में जहाँ लोगो को खाद्य सामग्री को लेकर बहुत परेशानियो का सामना करना पड़ रहा। ऐसे में गरीबो व असहाय लोगो के मसीहा बने माननीय विद्यायक उन्नाव जिले के सदर विधायक पंकज गुप्ता ने खाद्य सामग्री का वितरण ऐसे ही लोगो के लिए किया जो पूर्ण रूप से असहाय है। इतना ही नही इस दौरान ऐसे गरीब एवं असहाय लोगो को मास्क का वितरण भी बहुत भारी संख्या में किया गया। इस वितरण दौरान विधायक जी ने प्रेस वार्ता में बताया कि ऐसे लोगो को जिनको खाद्य सामग्री नही प्राप्त हो पा रही उन लोगो का बराबर सहयोग माननीय विद्यायक जी करते रहेंगे।