नहीं जायेगी दूसरे प्रदेश में बसें : परिवहन विभाग

के० एस० टी०,आजमगढ़। जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि जनपद आजमगढ़ के सम्पूर्ण क्षेत्र में दिनॉक 4 मई दिन मंगलवार की सुबह 7.00 बजे तक लागू कोरोना कर्फ्यू को दिनॉक 6 मई की सुबह 7.00 बजे तक बढ़ाये जाने का आदेश दिया गया है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उपरोक्तानुसार लागू आंशिक कर्फ्यू को दिनॉक 10 मई की सुबह 07.00 बजे तक लागू रखे जाने का निर्णय लिया गया है।

तदनुसार जनपद आजमगढ़ के परिप्रेक्ष्य में जिला मजिस्ट्रेट ने 6 मई की प्रातः 7.00 बजे तक लागू कोरोना कर्फ्यू को 10 मई सुबह 07.00 बजे तक बढ़ाये जाने का आदेश दिया है। इस दौरान पूर्व से जारी समस्त शर्ते व प्राविधान यथावत लागू रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान सरकारी कार्यालयों में 50% से अधिक कर्मचारियों की उपस्थिति न हो और शेष 50% कर्मचारी शिफ्ट में कार्यालय बुलाये जाय तथा.

यथासम्भव वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था लागू की जाय। इस सम्बंध में पूर्व से जारी आदेश के प्राविधानों के साथ-साथ कतिपय दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा, जिसमें प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के माध्यम से प्रदेश के बाहर कोई भी बस नहीं भेजी जायेगी, ताकि संक्रमण रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि आवश्यक दवा/सर्जिकल की दुकानें ही खुली रहेंगी।

उद्योग पूर्व से जारी आदेशों के अनुरूप खुले रहेंगे। केवल दैनिक उपयोग की दुकाने जैसे सब्जी,फल,दूध और किराना इत्यादि को छोड़कर शेष दुकाने बंद रहेंगी। सब्जी मण्डी और फल मण्डी में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन व मास्क,ग्लब्स व सेनिटाइजर के उपयोग की अनिवार्यता रहेगी। जिला मजिस्ट्रेट ने सामान्य जन से अपील किया है कि अनावश्यक बाहर न निकलें एवं यदि निकलें तो अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर ही निकलें।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान जनपद में यथावत चलता रहेगा, परन्तु सोशल डिस्टेंसिंग व 2 गज की दूरी तथा मास्क की अनिवार्यता टीकाकरण के समय आवश्यक होगीl निगरानी समितियों के माध्यम से ग्राम पंचायतों में क्वारंटाइन सेंटर की स्थापना की जायेगी एवं जो भी व्यक्ति ग्राम से बाहर से आ रहे हैं।

यदि होम क्वारंटाइन की व्यवस्था न हो तो क्वारंटाइन सेंटर में रखे जायेंगे। कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य सभी कार्य सख्ती से बाधित रखे जायेंगे। प्रत्येक शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में फागिंग व सेनिटाइजेशन प्रतिदिन किया जायेगा।

रिपोर्टर:- रामप्रवेश यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *