के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। कोविड़–19 की रोकथाम और लॉकड़ाउन के बीच नगर पुलिस आज से सड़़कों पर टैक्सी‚ टेम्पो और ई–रिक्शा के सभी वाहन स्वामियों‚ वाहन चालकों‚ परिचालकों व यात्रियों को इसका कड़़ाई से अनुपालन करने का आदेश जारी किया है।
असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस आकाश कुलहरी ने बताया कि वाहनों में मानक के अनुरूप सवारियां बैठाई जायेंगी। ताकि सोशल डि़स्टेंसिंग का पालन सही से कराया जा सके। इसके अलावा अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों की थर्मल स्कैनिंग की जायेगी।
शासन के मिले निर्देश के बाद सोशल डि़स्टेंसिंग का पालन कराना अनिवार्य है। कानपुर के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस आकाश कुलहरी ने बताया कि सार्वजनिक वाहनों में यात्रा के दौरान प्रत्येक यात्री के लिए मास्क पहनना बेहद जरूरी हैं। यात्रियों को सोशल डि़स्टेंसिंग का पूरा पालन करना होगा।
यात्रा शुरू करने और समाप्त करने तक सेनेटाइजर का प्रयोग करना होगा। वाहन चालकों को हैडिंग‚ रेलिंग‚ स्टेयरिंग‚ गियर‚ लीवर‚ सीटों को पूरी तरह से सेनेटाइज करना होगा। वाहन के चालक व परिचालक फेस मास्क व दस्तानों का इस्तेमाल करेंगे। सार्वजनिक वाहन के माध्यम से अन्य प्रदेशों से आने वाले हर प्रवासी व यात्री की थर्मल स्कैनिंग की जायेगी।
यात्रा के दौरान प्रत्येक वाहन को तय स्टॉपेज पर रोका जायेगा। पुलिस अधिकारियो ने बताया कि टेम्पो और ई रिक्शा चालकों को सचेत किया गया है कि कोविड़ कफ्र्यू के नियमों के अनुसार वाहन की क्षमता की आधी सवारी ही लेकर चलेंगे। सोमवार से पुलिस इसका सख्ती से पालन करायेगी।