पांडु़ नगर का ईएसआई चिकित्सालय बने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल

के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। पांडु़ नगर स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम चिकित्सालय में अर्धनिर्मित डे़ंटल अस्पताल के भवन की संरचना का उपयोग सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल विकसित करने में किया जाए। यह मांग विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर की है। श्री मैथानी ने शनिवार को बैठक में भी मुख्यमंत्री के समक्ष यह प्रस्ताव रखा था‚

जिस पर मुख्यमंत्री ने सम्पूर्ण प्रस्ताव लिखित रूप से देने को कहा था। इस पर रविवार को उन्हें एक पत्र प्रेषित किया‚ जिसमें कर्मचारी राज्य बीमा निगम चिकित्सालय पांडु़ नगर को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाए जाने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि इस अस्पताल का संचालन राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। वर्ष 2008 में इस अस्पताल में चिकित्सीय सुविधाओं को बेहतर करने के साथ ही.

इसी परिसर में डे़न्टल कॉलेज बनाए जाने का निर्णय लिया गया था। इसकी कार्ययोजना तैयार करने के बाद इसका ठेका कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा भारत सरकार की इकाई एनबीसीसी को दिया गया। एनबीसीसी ने पांडु़ नगर स्थित ईएसआई चिकित्सालय का आधुनिकीकरण और डे़न्टल कॉलेज निर्माण परियोजना के तहत परिसर के कुछ हिस्से में निर्माण कार्य भी किया गया‚

लेकिन बाद में डे़न्टल कॉलेज की परियोजना को बंद कर दिया गया। जिसके बाद से चिकित्सालय में डे़न्टल कॉलेज की अर्धनिर्मित संरचना के साथ ड़ीजल जनरेटर सेट‚ इले्ट्रिरकल पैनल आदि तमाम महंगे उपकरण अनुपयोगी पड़े़ हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल के आधुनिकीकरण के चलते अस्पताल के लिए स्वीकृत 312 बेड़ का ही उपयोग हो पा रहा है। साथ ही ऑपरेशन थिएटर‚ पैथालॉजी‚

एक्सरे आदि सुविधाओं के लिये अस्थाई तौर पर अलग कमरों में व्यवस्था की गयी है। इस प्रकार मौजूदा समय में ईएसआई चिकित्सालय की 40 फीसद क्षमता ही उपयोग में लायी जा रही है‚ जिससे मरीजों को पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। श्री मैथानी ने कहा कि यह भी संज्ञान में आया है कि डे़न्टल कॉलेज की परियोजना को बदल कर यहां सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाये जाने का निर्णय लिया गया है।

इसके लिये श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की एक समिति का गठन भी किया गया है। विधायक ने अनुरोध किया है कि नगर के सबसे बड़े़ ईएसआई चिकित्सालय में डे़न्टल कॉलेज के लिये बनायी गयी अर्धनिर्मित संरचना का उपयोग अस्पताल विकसित करने के लिये किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *