के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। नगर के कई डि़वीजनों के फीड़रों में हुई तकनीकी खामियों तथा मरम्मत कार्य के चलते फीड़रों से जुड़े़ इलाकों की घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रही। बिजलीघर डि़वीजन के जीआईसी सब स्टेशन के 33 केवी फीड़र की आपूर्ति पीजी कलैंप लगाने का काम कराए जाने की वजह से दोपहर पौने बारह से एक बजे तक ठप रही‚
जिससे इलाके के करीब सात हजार उपभोक्ता प्रभावित हुए। हैरिसगंज डि़वीजन के अहिरवां सब स्टेशन के 33 केवी फीड़र की आपूर्ति पेड़़ों की छंटाई कराये जाने के कारण पूर्वाह्न साढ़े बारह से अपराह्न साढ़े चार बजे तक ठप रही‚ जिससे इलाके के करीब सवा तीन हजार उपभोक्ताओं को विद्युत संकट का सामना करना पड़़ा। बिजलीघर
डि़वीजन आरपीएच ओल्ड़ सब स्टेशन के रूपम फीड़र की आपूर्ति एबीसी केबल बदलने का काम कराए जाने की वजह से अपराह्न चार बजे से देर शाम तक ठप रही‚ जिससे इलाके के करीब दो हजार उपभोक्ता परेशान हुए। कल्याणपुर डि़वीजन के बारासिरोही सब स्टेशन के माधवपुरम फीड़र की.
आपूर्ति पेड़़ छंटाई कराने के कारण दोपहर बारह से अपराह्न दो बजे तक बाधित रही। नवाबगंज डि़वीजन के आरपीएच न्यू सब स्टेशन के रूपम फीड़र की आपूर्ति पेड़़ों की छंटाई कराए जाने की वजह से पूर्वाह्न सवा दस से अपराह्न डे़ढ़ बजे तक ठप रही‚ जिससे इलाके के करीब दो हजार उपभोक्ता परेशान हुए।