सोफी टर्नर पर उठे सवाल और इंस्टाग्राम स्टोरी में मचा बवाल
05 Jun
प्रियंका चोपड़ा की जेठानी सोफी टर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी स्टोरी शेयर की है जिससे सोशल मीडिया पर खलबली मच गई। उन्होंने प्राइड महीने का जश्न मनाते हुए एक ऐसा पोस्ट लिखी जिसकी वजह से अब सोशल मीडिया पर उनके लैंगिक रुझान को लेकर प्रश्न उठने लगे हैं। प्रियंका चोपड़ा की जेठानी और गेम ऑफ थ्रोंस की अभिनेत्री सोफी टर्नर को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।
उनकी लैंगिकता को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। इसकी वजह है सोफी टर्नर की इंस्टाग्राम स्टोरी के वो शब्द जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘न तो ये समय स्ट्रेट है और न ही मैं।’ दरअसल प्राइड महीने का जश्न मनाते हुए उन्होंने यह पोस्ट शेयर की है। उनकी इस पोस्ट पर ‘गे प्राइड’, ‘बाय प्राइड’ भी लिखा हुआ था और साथ में इंद्रधनुष भी बना था। इस बीच जिस बात ने लोगो का ध्यान आकर्षित किया वो था
‘हटो मैं गे हूं'(मूव आई एम गे) और साथ ही समलैंगिकता का झंडा भी लगा हुआ था। अब लोग सोशल मीडिया पर न सिर्फ सवालों की बौछार कर रहे हैं बल्कि ये अटकलें भी लगा रहे हैं कि सोफी टर्नर ने अपनी लैंगिकता को लेकर खुलासा किया है। दरअसल अमेरिका में जून महीने में एलजीबीटी कम्युनिटी को प्राइड महीने के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है। इसमें कई सितारे भी सहयोग देते हैं।
सोफी टर्नर ने भी प्राइड महीने का जश्न मनाते हुए ये पोस्ट साझा किया था जिसके बाद वो खुद सवालों के घेरे में आ गईं। कुछ यूजर इस खुलासे से खुश हुए तो कुछ ने ये सवाल उठाए कि उन्होंने जो जोनस से शादी क्यों की, अगर वह समलैंगिक हैं तो। एक शख्स ने लिखा, “अगर सोफी टर्नर समलैंगिक हैं तो ये एक बहुत बड़ी जीत है। वो काफी हॉट हैं।” एक व्यक्ति ये प्रश्न उठाया, “क्या आप मुझसे ये कह रहें हैं कि.
सोफी टर्नर बी (समलैंगिक) हैं और उन्होंने मुझे छोड़कर जो जोनस से शादी की है? एक अन्य यूजर ने लिखा, “क्या हम इस तथ्य पर बात नहीं करने जा रहे कि सोफी टर्नर जोनस समलैंगिक निकली हैं? वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब सोफी अपने किसी स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में आईं हैं। साल 2019 में रोलिंग स्टोंस को दिए एक इंटरव्यू में सोफी ने कहा था, “मैंने पूरी जिंदगी अकेले रहने के लिए खुद को पूरी तरह तैयार कर लिया है।
मुझे लगता है कि एक बार आपको सही इंसान मिल जाता है तो आपको पता चल जाता है। मेरी उम्र से ज्यादा मेरी आत्मा की उम्र है। मैं कई लड़कों और लड़कियों से मिल चुकीं हूं। मुझे महसूस नहीं होता मैं 22 साल की हूं। मुझे 27 या 28 साल का एहसास होता है। हर कोई प्रयोग करता है। मैं आत्मा से प्यार करती हूं, मुझे किसी जेंडर से प्यार नहीं है। सोफी टर्नर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक.
अपने कदम जमा चुकीं प्रियंका चोपड़ा की जेठानी है। वह निक जोनस के बड़े भाई जो जोनस की पत्नी हैं। साल 2019 में उन्होंने लॉस वेगस में शादी की थी। इनकी एक बेटी भी है। सोफी टर्नर की फिल्मों की बात करें तो गेम ऑफ थ्रोंस और X-Men’ जैसी बड़ी फिल्म में अपने अद्भुत काम का प्रदर्शन कर चुकी हैं। ‘गेम ऑफ थ्रोंस’ में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।