हादसे की वजह सामने आते ही डीएम ने दिए जांच के आदेश
09 Jun
के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता।मंगलवार रात कानपुर नगर से कुछ दूर सचेंडी थाना क्षेत्र के रतन खेड़ा हाईवे के पास तेज से जा रही बस ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो उछलकर हाईवे के किनारे जा गिरी। वहीं, बस भी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ियां पलटते ही उसमें बैठी सवारियों में चीख-पुकार मचने लगी।
इस भयावह दृश्य को वहां मौजूद जिस किसी शख्स ने भी देखा उसके होश ही उड़ गए। हालांकि इस दौरान कुछ लोग मदद के लिए आगे भी आए। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने देर न करते हुए पुलिस और कंट्रोल रूम को हादसे की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टेंपो के अंदर फंसे गंभीर रूप से घायलों को सबसे पहले बाहर निकाला।
इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची दर्जन भर एंबुलेंस सभी को लेकर लाला लाजपत राय एलएलआर अस्पताल रवाना हुईं। कानपुर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. आरबी कमल ने अब तक 17 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। वहीं इतनी बड़ी संख्या में मृत लोगों की सूचना पाते ही आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।
मौके पर पहुंचे अधिकारी-:भयावह हादसे के बाद मौके पर आइजी और एसपी आउटर पहुंचे। इसके अलावा आइजी मोहित अग्रवाल घटना का जायजा लेने के लिए एलएलआर अस्पताल पहुंचे। जहां एसपी आउटर अष्टभुजा भी मौजूद थे। रात करीब 11 बजे कमिश्नर असीम अरुण, बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा और करीब साढ़े 11 बजे एडीजी भानु भास्कर भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
चालक ने किया था शराब का सेवन-:गुजरात के श्रीशताब्दी ट्रैवल्स की बस सूरत और अहमदाबाद की करीब 100 सवारियां लेकर शहर से चली थी। बस सवार राजकुमार, विनोद, सर्वेश, शीलू ने हादसे की प्राथमिक वजह बताते हुए कहा कि बस चालक ने पनकी के पास गाड़ी में एक पंप पर डीजल भराया था। आरोप है कि इस दौरान दोनों ने शराब भी पी। इस पर उन लोगों ने विरोध करते हुए ट्रैवल्स के कार्ड.
से फोन पर चालक और कंडक्टर के शराब पीने की जानकारी दी। इस पर बात करने वाले ने परेशान न करने की बात कहकर टाल दिया। कुछ ही किलोमीटर चलने के बाद अचानक बेकाबू हुई बस ने सवारियों से भरे टेंपो में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे टेंपो फुटपाथ की ओर जाकर पलट गया। बता दें कि यह वजह सुनने के बाद डीएम आलोक तिवारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
हादसे में इन्होंने गंवाई जान-: ◆गोलू परिहार पुत्र शिवलखन निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 22 वर्ष ◆धनीराम पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम ईश्वरी गंज थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 55 वर्ष ◆बलवीर सिंह यादव पुत्र राम बहादुर यादव निवासी ग्राम ईश्वरी गंज थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 50 वर्ष ◆सुरेंद्र यादव पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम ईश्वरी गंज थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 45 वर्ष ◆अन्नू सिंह पुत्र भानु प्रसाद निवासी ग्राम ईश्वरी गंज थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 18 वर्ष ◆ज्ञानेंद्र सिंह परिहार पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 50 वर्ष ◆धर्मराज सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 22 वर्ष ◆गौरव पुत्र त्रिभुवन निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 18 वर्ष ◆राममिलन पुत्र धनीराम निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 22 वर्ष ◆ रजनीश पुत्र अनंतराम निवासी ग्राम लालैपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष ◆शिवभजन पुत्र धनीराम निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष ◆करन सिंह पुत्र मेवालाल निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 35 वर्ष ◆पासवान पुत्र प्रमोद 19 निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर ◆लवलेश पुत्र धनीराम निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष ◆शिवचरण पुत्र कमलेश निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष ◆उदय नारायण पुत्र राम भजन निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 55 वर्ष ◆सुभाष पुत्र लक्ष्मी प्रसाद निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष।
जांच में सामने आया नया तथ्य-:इस हादसे में रात करीब 11 बजे एक नई बात सामने आई। बस पर मां पीतांबरा लिखा हुआ है, जबकि सवारियों के पास विभिन्न ट्रैवल एजेंसियों की टिकट हैं। लकी, कल्पना, श्री राज और शताब्दी ट्रैवल्स जैसी कुछ एजेंसियों की टिकटें सवारियों के पास मिली हैं। अधिकारी मानते हैं कि विभिन्न ट्रैवल एजेंसियों की सवारियां इस बस में सफर कर रही थीं।
पीएम मोदी और सीएम ने व्यक्त किया शोक-:हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के उचित इलाज का दिशानिर्देश दिया है। उनकी ओर से मृतकों के स्वजन को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की गई है।
इनका ये है कहना-:आइजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि टेंपो सवार 12 लोग सचेंडी स्थित एक बिस्किट फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे। सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी। जिससे टेंपो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद दोनों गाड़ियां खाई में पलट गईं। जिससे टेंपो सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टेंपों सवार ईश्वरीगंज और लाल्हेपुर गांव के निवासी होने की जानकारी हुई है।