कानपुर नगर में 24 घंटे में 26 नए कोरोना पॉजिटिव और चार नए हॉटस्पॉट किये
20 Apr
कानपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश के कानपुर में 24 घंटे में 26 लोगों की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई है। इनमेें सात कुली बाजार के, सात मछरिया के, छह जाजमऊ के मदरसा छात्र और पांच हॉटस्पॉट कर्नलगंज और एक ग्वालटोली थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस का है।
इनमें से तमाम लोग जमातियों से जुड़े रहे हैं। कानपुर में 24 घंटे के अंदर कोरोना के तीन नए हॉटस्पॉट हो गए हैं। रविवार सुबह सात बजे से शाम सात बजे के बीच दो हॉटस्पॉट जाजमऊ और सिविल लाइंस सामने आए हैं।
इससे स्वास्थ्य विभाग उलझन में पड़ गया है। नए हॉटस्पॉट क्षेत्रों में जहां कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं, वहां सैनिटाइजिंग के आदेश दिए गए हैं। साथ ही सर्वे टीमों को सक्रिय कर दिया गया है कि कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने वालों को चिह्नित करें ताकि संक्रमण का फैलाव रोका जा सके। रविवार शाम आई रिपोर्ट में सिविल लाइंस से सटे ग्वालटोली थाना क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई है।
यहां पहली बार कोरोना का रोगी मिला है। इसी तरह जाजमऊ क्षेत्र में भी पहली बार छह मदरसा छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके पहले शनिवार को किदवईनगर में एक रोगी को कोरोना की पुष्टि हुई है। ये तीन क्षेत्र नए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन क्षेत्रों में सर्वे का काम शुरू कर दिया है। संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को चिह्नित करके सूची तैयार की जा रही है।