Skip to contentके० एस० टी०,औरैया संवाददाता। औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने प्रेमी की शादी कहीं और तय होने की बात पता चलते ही अछल्दा थाने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने लड़के को थाने बुलाकर शादी रुकवा दी है।
अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकपुर निवासी युवक की शहर में शादी तय हुई थी। इसकी भनक लगते ही पास के गांव की युवती सोमवार को थाने पहुुंची और हंगामा किया। युवती ने पुलिस को बताया कि उसका युवक से.
प्रेम संबंध है और उसने शादी का वादा किया था। युवक के घर वाले उसकी मर्जी के बगैर शादी कर रहे हैं। युवती ने पुलिस से शादी रुकवाने की गुहार लगाई। युवती का हंगामा देखकर पुलिस ने युवक और.
उसके घरवालों को अछल्दा थाने बुलवाया और फिलहाल शादी रोकने की बात कही है। थाना प्रभारी तारिक खान ने बताया है कि दोनों के प्रेम संबंध का मामला सामने आया है, शादी रुकवा दी गई है।