के० एस० टी०, शुक्लागंज संवाददाता।बिजली विभाग आरएपीड़ीआरपी योजना के तहत नगर के कई इलाकों में व्यापक विद्युत उपकरण दुरुस्त नहीं करा सका है। बालूघाट क्षेत्र में एक जर्जर बिजली पोल झुककर टेढ़ा हो गया है। जो कभी भी गिरकर क्षेत्रीय लोगों के लिए हादसों का सबब बन सकता है।
नगर के कई इलाकों में जर्जर बिजली पोल व जर्जर झूलते तार लोगों के लिए मौत का सबब बने हुए हैं। विभाग ने पूर्व में सर्वे कराकर जर्जर पोल बदलने की बात कही थी‚ लेकिन उसपर अमल नहीं किया जा सका। बालूघाट इलाके में एबीसी गुजारने के लिए एक बिजली का पोल लगा है।
जो नीचे से जर्जर हो गया है और पोल राहगीरों के जाने वाले मार्ग की तरफ झुक गया है। पूर्व में बिंदा नगर व श्रीनगर इलाके में बिजली पोल गिरने की घटना घट चुकी है। इसके बाद भी विभाग जर्जर पोल बदलने की सुधि नहीं ले रहा है।