Skip to contentके० एस० टी०,कानपुर संवाददाता। कानपुर में आम आदमी पार्टी के द्वारा महाराजपुर विधानसभा के सदस्यता अभियान विधानसभा प्रभारी राजीव कटियार को नियुक्त किए जाने पर विधानसभा में जगह-जगह स्वागत किया गया। इस मौके पर मोहित शुक्ला ने स्वागत करते हुए.
कहा गई अत्यंत हर्ष का विषय है कि आम जनमानस की हर समस्या पर सदैव साथ खड़े रहने वाले राजीव कटियार को विधानसभा प्रभारी बनाए जाने से महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में और अत्यधिक रूप से आम आदमी पार्टी मजबूत होगी। इस मौके पर मोहिनीश पंडित राजा द्विवेदी ने.
बुके भेंट कर नवनियुक्त प्रभारी का अभिवादन कर स्वागत किया इस दौरान मुख्य रूप से अंशु पटेल एस एस गौतम यतीश सिंह प्रांजुल पाल आदित्य शैलेश सविता मोहम्मद फैजल लॉरी अनीश उपमन्यु सिंह कटियार हर्ष धर्मेंद्र शर्मा बृजेश कुमार एनके वर्मा तेजस्वी बघेल लकी सचान.
आशीष प्रिंस सचान शाहनवाज अली ऋषभ शुक्ला दीपक सिंह बलवंत सचान शिव बहादुर विजय भदौरिया अतुल द्विवेदी महेंद्र सिंह सहित काफी तादाद में पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।