पुलिस ने मुर्गा बनाया और योग भी कराया

कानपुर, संवाददाता। कानपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में जबर्दस्त इजाफा होने के बाद भी लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। बारादेवी में बिना वजह घूमने पर पुलिस ने लोगों को मुर्गा बनाकर सबक सिखाया तो योग कराकर स्वास्थ्य के प्रति जागरुक भी किया। साथ ही उनके मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड करवाया।

लॉकडाउन का पालन कराने के लिए मंगलवार को एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता और सीओ बाबूपुरवा आलोक सिंह पुलिस फोर्स के साथ खुद सड़कों पर उतरे। बारादेवी चौराहे पर कुछ लोग सड़कों पर बिना वजह घूमते दिखाई दिए। जब उनसे बाहर निकलने की वजह पूछी गयी तो वो बगले झांकने लगे।

इस पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें मुर्गा बना सबक सिखाया तो बीच सड़क योग करा स्वास्थ्य के प्रति जागरुक भी किया। इस दौरान सभी लोगों के मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड करवाया गया। इसके बाद एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता और सीओ बाबूपुरवा आलोक सिंह पुलिस फोर्स के साथ जूही चौराहे पहुंचे। जहां पर लोगों को रोक-रोककर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *